PM मोदी ने पुतिन से फोन पर की बातचीत, नाटो चीफ का दावा- भारत पर लगे टैरिफ से रूस पर बुरा प्रभाव
मार्क रुटे ने कहा है कि ट्रंप के टैरिफ का रूस पर भी गलत असर पड़ रहा है।;
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। इस वजह से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। हालांकि, अब इस मामले में नया मोड़ आया है। इसी दौरान अमेरिका की अगुवाई करने वाले 32 देशों के संघ नाटो ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने पुतिन से की बातचीत
जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे यूक्रेन पर अपनी रणनीति स्पष्ट करने को कहा है क्योंकि भारत पर भी टैरिफ का असर बेहद हो रहा है।
नाटो के महासचिव मार्क रुटे ने कहा
नाटो के महासचिव मार्क रुटे ने कहा है कि ट्रंप के टैरिफ का रूस पर भी गलत असर पड़ रहा है। इसलिए भारत अब फोन पर रूस से बात कर रहा है। मार्क रुटे ने दावा करते हुए कहा है कि भारत पर लगाए गए ट्रंप के टैरिफ का रूस पर बहुत बड़ा असर पड़ रहा है। नई दिल्ली फोन कॉल के माध्यम से लगातार पुतिन के संपर्क में है।
ट्रंप ने भारत के प्रति अपनाया सख्त रवैया
दरअसल भारत, रूस से तेल खरीदता है। इसी वजह से ट्रंप की भारत से नाराजगी है। उन्होंने इस बात की कई बार चर्चा की है। हालांकि, भारत ने अपनी बात पर अटल रहा। जब भारत ने रूस से तेल न खरीदने को लेकर एक्शन नहीं लिया तो ट्रंप ने 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था। उसके बाद ट्रंप ने वीजा को लेकर भी भारत के प्रति सख्ती वाला रवैया अपनाया है।
जयशंकर के अमेरिका दौरे से बढ़ी उम्मीद
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर भी बात नहीं बन पायी। लेकिन हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर के अमेरिका दौरे के बाद नए रास्ते खुलने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की थी। इस मीटिंग में ट्रेड डील के साथ-साथ टैरिफ को लेकर भी बातचीत की उम्मीद जताई गई।