पीएम मोदी सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में हिस्सा लेने आज पहुंचेंगे, जानें प्रधानमंत्री के दो दिवसीय कार्यक्रमों का Schedule
सोमनाथ। पीएम नरेंद्र मोदी 10 और 11 जनवरी को गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंचेंगे। दरअसल, सोमनाथ में 8 से 11 जनवरी तक सोमनाथ स्वाभिमान पर्व 2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह पर्व उन असंख्य नागरिकों और वीरों की याद में मनाया जा रहा है, जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और भारत की सांस्कृतिक चेतना को आने वाली पीढ़ियों तक बनाए रखा।
पीएम मोदी ओंकार मंत्र का करेंगे जाप
बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ओंकार मंत्र का जाप करेंगे और उसके बाद सोमनाथ मंदिर में भव्य ड्रोन शो का आनंद लेंगे। इस अवसर से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में मंदिर के भव्य स्वरूप को दिखाया गया है और मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी की आवाज में गीत भी शामिल है। दरअसल, पीएम मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि 'भगवान श्री सोमनाथ सृष्टि के कण-कण में विराजते हैं। उनकी अखंड आस्था अनंत काल से निरंतर प्रवाहित हो रही है। वे सदैव भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा के प्रतीक रहेंगे।
जानिए कैसा रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम...
10 जनवरी, 2026 (शनिवार)
आज यानी शनिवार देर शाम पीएम मोदी सोमनाथ पहुंचेंगे।
इसके बाद रात 8 बजे पीएम मोदी ओंकार मंत्र का जाप करेंगे।
रात में पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर में ड्रोन शो भी देखेंगे।
11 जनवरी, 2026 (रविवार)
सुबह 9:45 बजे पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर की शौर्य यात्रा में भाग लेंगे।
जुलूस में 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक मार्च, वीरता और बलिदान का प्रतीक।
सुबह 10:15 बजे पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
सुबह 11 बजे पीएम मोदी सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के उपलक्ष्य में सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।