आज पीएम मोदी देंगे संघ को सलामी! योगदान को दर्शाने के लिए जारी करेंगे विशेष डाक टिकट और सिक्का
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS की स्थापना के 100 वर्ष विजयदशमी पर पूरे हो रहे हैं। इस अवसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम आज दिल्ली के अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी राष्ट्र के प्रति आरएसएस के योगदान को दर्शाने वाला एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे।
पीएम ने दिया संदेश
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि विजयादशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। देशभर में इसके लाखों स्वयंसेवक पिछली एक सदी से 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ मां भारती की सेवा में समर्पित रहे हैं। 1 अक्टूबर को नई दिल्ली में आरएसएस शताब्दी समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा। यहां एक विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्का भी जारी किया जाएगा।