PM मोदी करेंगे भगवान राम की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण, इस राज्य में रचा जाएगा इतिहास, जानें कितने फीट ऊंची है मूर्ति

Update: 2025-11-27 11:30 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कर्नाटक और गोवा के दौरा पर जा रहे है। बता दें कि पीएम मोदी इस दौरान वे दक्षिण गोवा के श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ के 550 साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे। साथ ही साथ यहां भगवान राम की 77 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। वहीं, कर्नाटक के उडुपी में वे श्री कृष्ण मठ का दौरा करेंगे और लक्ष कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में गोवा के राज्यपाल अशोक गजपति राजू, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक तथा राज्य के कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे।

दुनिया में भगवान राम की सबसे ऊंची मूर्ति होगी

मठ की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास डेम्पो ने पीएम के दौरे के बारे में जानकारी दी। पीएम के आगमन के लिए मठ परिसर में एक विशेष हेलीपैड बनाया गया है। बता दें कि श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में स्थापित होने वाली भगवान राम की यह मूर्ति 77 फुट ऊंची है। उन्होंने बताया कि गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की डिजाइन तैयार करने वाले मूर्तिकार राम सुतार ने ही भगवान राम की यह मूर्ति बनाई है। यह दुनिया में श्री राम की सबसे ऊंची मूर्ति होगी।

मठ परंपरा के हुए 550 वर्ष

मठ परंपरा के 550 वर्ष पूरे होने जा रहे है। ऐसे में इस उपलक्ष्य में 27 नवंबर से सात दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है और प्रतिदिन 7,000 से 10,000 लोगों के मठ परिसर में आने की उम्मीद है।

कर्नाटक के श्री कृष्ण मठ भी जाएंगे पीएम

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी कर्नाटक के उडुपी में वे श्री कृष्ण मठ का भी दौरा करेंगे और लक्ष कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में एक लाख प्रतिभागी भाग लेंगे। ये सभी लोग एक साथ मिलकर भगवद् गीता का पाठ करेंगे। वहीं, यहां प्रधानमंत्री कृष्ण मंदिर के सामने स्थित सुवर्ण तीर्थ मंडप का उद्घाटन करेंगे।

Tags:    

Similar News