तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को पीएम मोदी ने 90वें जन्म दिवस पर दीं शुभकामनाएं! इन जगहों पर मनाया गया जन्मदिन

मोदी ने उन्हें प्रेम, करुणा और धैर्य का प्रतीक बताया;

By :  Aryan
Update: 2025-07-06 04:53 GMT

नई दिल्ली। तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 90वें जन्म दिवस पर शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दलाई लामा के बारे में बताया। प्रधानमंत्री ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की भी कामना की। धर्मशाला और शिमला में इस मौके पर प्रार्थनाएं और कार्यक्रम आयोजित हुए।

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का 90वां जन्मदिवस 

तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा आज 90 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। मोदी ने उन्हें प्रेम, करुणा और धैर्य का प्रतीक बताया। दलाई लामा 1959 से भारत में शरण लिए हुए हैं और दुनिया भर में शांति और मानवता का संदेश दे रहे हैं। उन्हें तिब्बती समुदाय का सर्वोच्च नेता माना जाता है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। 

भारतीयों की तरफ से भी शुभकामनाएं दी 

पीएम मोदी ने कहा कि 1.4 अरब भारतीयों की तरफ से वो दलाई लामा को शुभकामनाएं देते हैं। दलाई लामा का जन्मदिन भारत में भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। रविवार सुबह हिमाचल प्रदेश के शिमला के पास स्थित डोरजिडक मठ में तिब्बती बौद्ध भिक्षुओं ने उनके लिए विशेष प्रार्थना की। धर्मशाला में एक बड़ा कार्यक्रम हुआ, जिसमें बीजेपी नेता विजय जॉली और जेडीयू नेता राजीव रंजन (ललन) सिंह सहित कई प्रमुख भारतीय नेताओं ने हिस्सा लिया।

Tags:    

Similar News