पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे काशी, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात, जानें पीएम का यह दौरा क्यों है खास

वाराणसी से पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे।;

Update: 2025-08-02 05:28 GMT

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर पहुंच गए हैं। अपने इस एक दिवसीय दौरे पर पीएम सिर्फ 2 घंटे ही काशी में बिताएंगे। यहां जनसभा को संबोधित करके वह वापस लौट जाएंगे। वहीं पीएम मोदी आज वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम करीब 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वाराणसी से पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे।

फ्लाईओवर निर्माण जैसे कई बड़े कार्य हुए

बता दें कि पीएम मोदी का यह दौरा अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार भी पीएम कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इनमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और किसानों से जुड़ी कई विकास योजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी वाराणसी से सांसद हैं और उनका यह संसदीय क्षेत्र विकास के कई मॉडल प्रोजेक्ट्स की वजह से देशभर में चर्चा में रहा है। श्री काशी विश्वनाथ धाम का पुनर्विकास, गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण, रिंग रोड और फ्लाईओवर निर्माण जैसे कई बड़े कार्य इसी क्षेत्र में हुए हैं।

पीएम मोदी 565.35 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 565.35 करोड़ की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से वाराणसी-भदोही मार्ग का 4 लेन चौड़ीकरण (269.10 करोड़ रुपये), 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में 300 व्यक्तियों की क्षमता वाले बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण (2.54 करोड़ रुपये), वाराणसी में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर एवं डॉग केयर सेंटर का निर्माण (1.85 करोड़ रुपये), महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल, वाराणसी में 02 रेडिएशन मशीनों, रोबोटिक सर्जरी यूनिट और सीटी स्कैन मशीन की स्थापना (73.30 करोड़ रुपये), दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार और जल शोधन का कार्य (3.40 करोड़ रुपये) शामिल है।

Tags:    

Similar News