बिहार में राजनीतिक दलों की हुंकार! राहुल से योगी तक करेंगे चुनावी रण में रैलियां

राहुल गांधी आज पहली चुनावी सभा सकरा मुजफ्फरपुर और दरभंगा में करेंगे। इस मौके पर तेजस्वी यादव भी साथ रहेंगे।;

Update: 2025-10-29 05:50 GMT

पटना। बिहार में चुनावी रैलियों और प्रचार-प्रसार ने जोर पकड़ लिया है। सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से रैलियां कर रही हैं। ऐसे में आज राहुल गांधी बिहार पहुंच रहे हैं, जहां वह आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ मुजफ्फरपुर और दरभंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। ये राहुल गांधी का बिहार में पहला बड़ा चुनावी दौरा है। वहीं दूसरी ओर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज तीन चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी की रैली

राहुल गांधी आज पहली चुनावी सभा सकरा मुजफ्फरपुर और दरभंगा में करेंगे। इस मौके पर तेजस्वी यादव भी साथ रहेंगे। राहुल गांधी और तेजस्वी के साथ मुजफ्फरपुर और दरभंगा में संयुक्त रैली करेंगे। सकरा सुरक्षित विधानसभा और दरभंगा में करेंगे महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए दोनों नेता जनसभा करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की हुंकार

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने बिहार में एनडीए के लिए चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह तैयार है। आज वह तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस बारे में सीएम योगी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी दी है।

सीएम ने एक्स पर लिखा, 'बिहार के सब भाई-बहिन लोगन के प्रणाम बा...आज रघुनाथपुर, शाहपुर एवं बक्सर विधान सभा क्षेत्र वासियों से संवाद का अवसर प्राप्त होगा। ज्ञान, क्रांति और भक्ति की धरा बिहार पुन: सुशासन और राष्ट्रवाद के प्रतीक एनडीए के साथ है। भ्रष्टाचारी और विभाजनकारी ताकतों का जवाब हमें एकजुट होकर देना है। बिहार है तैयार, फिर एनडीए सरकार'।

Tags:    

Similar News