वोट चोरी पर सियासत गर्म! डिंपल यादव ने उठाया सवाल, कहा- ठोस साक्ष्य सामने लाकर स्थिति स्पष्ट करें...

डिंपल यादव ने दावा किया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ऐसे मतदाताओं के हलफनामे भी आयोग को सौंपे हैं, जिनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं।;

Update: 2025-08-18 07:46 GMT

नई दिल्ली। बिहार SIR के बाद से ही विपक्ष और चुनाव आयोग के बीच टकराव बढ़ते जा रहे हैं। विपक्ष लगातार चुनाव आयोग पर हमलावर है। यहां तक कि इंडिया गठबंधन सरकार के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि रविवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंडिया गठबंधन के वोट चोरी के आरोपों को खारिज कर दिया था। वहीं चुनाव आयुक्त ने विपक्ष से माफी मांगने की बात कही थी।

अपने आप में एक बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करता है

बता दें कि अब इस मामले पर सपा की सांसद डिंपल यादव ने भी चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए हैं। डिंपल यादव ने कहा कि अगर नेता प्रतिपक्ष देश के लोकतंत्र पर इतना बड़ा सवाल उठा रहे हैं, तो यह आयोग की जिम्मेदारी बनती है कि वह ठोस साक्ष्य सामने लाकर स्थिति स्पष्ट करे और यह बताए कि वोट चोरी नहीं हुई है। सपा सांसद ने चुनाव आयोग की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब हमारे पास हलफनामों के जरिए सबूत मौजूद हैं, तो सार्वजनिक मंच पर जाकर इनकार करना और सब कुछ ठीक बताना अपने आप में एक बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपों को नकारना पर्याप्त नहीं है

दरअसल, डिंपल यादव ने दावा किया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ऐसे मतदाताओं के हलफनामे भी आयोग को सौंपे हैं, जिनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों को अब मतदान का अधिकार नहीं मिलेगा और इसकी जिम्मेदारी चुनाव आयोग की खामियों पर जाती है। डिंपल ने चुनाव आयोग से पारदर्शिता की मांग करते हुए कहा कि महज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपों को नकारना पर्याप्त नहीं है।

Tags:    

Similar News