राहुल गांधी ने सरकार से पूछा सवाल तो राजनीति गरमाई! बीजेपी ने किया पलटवार, जानें क्या कहा
नई दिल्ली। भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह हो गए तो कई आतंकी भी मारे गए। वहीं इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर पर अब देश में सियासत भी छिड़ गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए सरकार से पूछा कि आखिर पाक को विदेश मंत्री ने क्यों हमले की बात बताई।
राहुल के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया
वहीं राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- क्या जेजे बताएंगे। भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ दिया गया है? पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? ट्रम्प को भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए किसने कहा? राहुल ने कहा भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। वहीं राहुल के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। हालांकि इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर पर दिए पीएम मोदी के सिंदूर वाले बयान पर राहुल गांधी ने निशाना साधा था।
भाजपा की सरकार ने राफेल को भारत लाकर दिखाया
बता दें कि भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि राहुल का मूल चरित्र भारत विरोधी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार के चलते एक भी राफेल देश में नहीं आया था, लेकिन भाजपा की सरकार ने राफेल को भारत लाकर दिखाया।
आपके बयानों का समर्थन पाकिस्तान में होगा
वहीं भाटिया ने आगे कहा कि देश राहुल गांधी से सवाल पूछ रहा है कि आप देश के प्रधानमंत्री से मतभेद रखते हैं, ये ठीक है। लेकिन प्रधानमंत्री के लिए तू-तड़ाक की भाषा का प्रयोग करना और आपके बयानों का समर्थन पाकिस्तान में होगा, कांग्रेस के नेताओं के बयानों का समर्थन पाकिस्तान की संसद द्वारा करना और भारत को बदनाम करना चिंताजनक है। राहुल गांधी आप तय करिए कि आप किस तरफ हैं? आप भारत के नेता प्रतिपक्ष हैं या पाकिस्तान के निशान-ए-पाकिस्तान हैं?