आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में सात डेलीगेशन में शशि थरूर का नाम शामिल करने पर राजनीति शुरू, कांग्रेस ने उठाया यह सवाल
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी भारत की आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है। इसी कड़ी में भारत की ओर से अब सात डेलीगेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत के जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया के सामने रखेंगे, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का नाम भी शामिल किया गया है। वहीं अब थरूर का नाम शामिल करने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है।
जयराम रमेश ने एक्स पर किया पोस्ट शेयर
बता दें कि सात डेलीगेशन में वरिष्ठ नेता शशि थरूर का नाम शामिल करने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। वहीं उनका कहना है कि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता से बात की। कांग्रेस से पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत के रुख को स्पष्ट करने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों के लिए 4 सांसदों के नाम प्रस्तुत करने को कहा गया।
कांग्रेस के जिन नेताओं के नाम भेजे उसमें थरूर का नाम नहीं
हालांकि उनका कहना है कि उन्होंने कांग्रेस के जिन नेताओं के नाम भेजे थे उसमें थरूर का नाम नहीं है। वहीं उन्होंने इसकी लिस्ट भी जारी की है। उन्होंने लिखा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ने संसदीय कार्य मंत्री को कांग्रेस की ओर से निम्नलिखित नाम देते हुए पत्र लिखा। 1. श्री आनंद शर्मा, पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री 2. श्री गौरव गोगोई, उपनेता, कांग्रेस लोकसभा 3. डॉ. सैयद नसीर हुसैन, सांसद, राज्यसभा 4. श्री राजा बरार, सांसद, लोकसभा
मेरी जरूरत हो तो मैं पीछे नहीं हटूंगा
बता दें कि सात डेलीगेशन में शशि थरूर ने नाम शामिल करने अपना रिएक्शन दिया है। भारत सरकार की ओर से सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में अपना नाम शामिल होने पर शशि थरूर ने एक्स पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि भारत सरकार ने मुझे पांच बड़े देशों में हाल की घटनाओं पर देश का पक्ष रखने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने को कहा है, इसके लिए मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। जब बात देश के हित की हो और मेरी जरूरत हो तो मैं पीछे नहीं हटूंगा।