Pollution: आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा दिवाली के बाद कृत्रिम बारिश क्यों नहीं करवाई? मनोज तिवारी ने बताया इतने साल लगेंगे, बीच में कूद गया पाकिस्तान

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रेखा सरकार ने यह वादा किया था कि दिवाली की सुबह आर्टिफिशियल बारिश करवा कर प्रदूषण को खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन आज दिवाली की सुबह दिल्ली प्रदूषण की चादर से ढक गई है।;

By :  Neeraj Jha
Update: 2025-10-21 09:14 GMT

नई दिल्ली। दिवाली के बाद आज सुबह दिल्ली ने धुंध की चादर ओढ़ ली है। यह चादर दिवाली की रात की कहानी बयां कर रही है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखे की अनुमति दी थी लेकिन पटाखे खूब चले जिससे प्रदूषण काफी बढ़ गया। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में एक्यूआई 500 पार कर गया। इस पॉल्यूशन पर सियासत भी कहां चुप रहने वाली थी। लिहाजा आम आदमी पार्टी ने इस प्रदूषण पर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है।

सौरभ भारद्वाज ने रेखा सरकार को याद दिलाया वादा

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रेखा सरकार ने यह वादा किया था कि दिवाली की सुबह आर्टिफिशियल बारिश करवा कर प्रदूषण को खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन आज दिवाली की सुबह दिल्ली प्रदूषण की चादर से ढक गई है। ऐसे में रेखा सरकार ने आर्टिफिशियल बारिश करने का अपना वादा क्यों नहीं निभा रही हैं। सौरभ भारद्वाज ने पूछा कि क्या रेखा सरकार अपने वादा को नहीं निभाने के लिए जनता के सामने आएंगी।

मनोज तिवारी ने यह दिया जवाब

भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को शर्म नहीं है। पार्टी के 11 साल के कार्यकाल के दौरान दिल्ली में प्रदूषण को खत्म करने के लिए कोई अपेक्षित कदम नहीं उठाया गया। अब आम आदमी पार्टी किस मुंह से प्रदूषण की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से प्रदूषण को खत्म करने और सांसों को मुक्त हवा उपलब्ध कराने में करीब दो ढाई साल लग जाएंगे। उनकी सरकार प्रदूषण को समाप्त करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।

पाकिस्तान ने लगाया यह आरोप

पाकिस्तान का लाहौर प्रांत सदियों से प्रदूषित राज्य माना जाता रहा है। बता दें कि दुनिया के सबसे प्रदूषित राज्यों में लाहौर का तीसरा स्थान है। इन दिनों लाहौर प्रदूषण की मार से बुरी तरह ग्रस्त है। लेकिन आज पाकिस्तान की तरफ से यह बयान सामने आया है कि लाहौर प्रांत में प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण भारत की दिवाली है। बहरहाल पाकिस्तान के इस आरोप की भारत में खिल्ली उड़ाई जा रही है।

कैसे चले इतने पटाखे

आप नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि पटाखे पर प्रतिबंध होने के बाद भी इतने पटाखे चलने के पीछे दिल्ली सरकार और पटाखा कारोबारी की सांठगांठ साफ दिखाई दे रही है। उनका आरोप है कि पटाखा कारोबारी का सरकार पर पटाखा बिक्री का भरपूर दबाव था इसलिए पटाखे खुलेआम बेच गए।

Tags:    

Similar News