Premanand Maharaj: पदयात्रा के दौरान हादसे में बाल-बाल बचे प्रेमानंद महाराज, देखें वायरल वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब प्रेमानंद महाराज लोहे के इस ट्रस के नीचे से गुजर रहे थे, उसी समय वह हिलकर नीचे गिरने लगा।;

Update: 2025-05-08 08:03 GMT

नई दिल्ली। वृंदावन में पदयात्रा के दौरान संत प्रेमानंद महाराज एक हादसे में बाल-बाल बचे। दरअसल, प्रेमानंद महाराज जिस रास्ते से गुजर रहे थे वहां लोहे का ट्रस लगाया हुआ था, जो कि हिलकर गिरने लगा। उस वक्त महाराज ट्रस के निचे से ही गुजर रहे थे। हालांकि, प्रेमानंद महाराज को सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया। इस घटना की वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

भक्तों की भीड़ ने संभाला ट्रस

यह घटना बुधवार सुबह की है, जब रोज की तरह प्रेमानंद महाराज अपनी पदयात्रा के लिए निर्धारित मार्ग से गुजर रहे थे। इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए जुटी हुई थी। वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर हरिवंश महाप्रभु हितोत्सव के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए वहां लोहे का ट्रस लगा हुआ था।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब प्रेमानंद महाराज लोहे के इस ट्रस के नीचे से गुजर रहे थे, उसी समय वह हिलकर नीचे गिरने लगा। हालांकि, वहां मौजूद भीड़ ने ट्रस को किसी तरह संभाल लिया और प्रेमानंद महाराज को घेरे में सुरक्षित आगे ले जाया गया। इस घटना से वहां मौजूद भक्त घबरा गए लेकिन गनीमत है कि बड़ा हादसा होने से बच गया।

Tags:    

Similar News