कर्नाटक कांग्रेस में सत्ता बदलाव को लेकर हलचल, सीएम सिद्धारमैया ने कहा- हाई कमान के फैसले का स्वागत करेंगे...

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी बंगलूरू में मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मुलाकात की;

By :  Aryan
Update: 2025-11-25 10:32 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद और शासन परिवर्तन को लेकर कांग्रेस में सत्ता संघर्ष की हलचल काफी दिनों से जारी है। इसी कड़ी में आज यानी मंगलवार को डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। वहीं, दूसरी ओर सीएम सिद्धारमैया ने फिर से पार्टी हाई कमान के फैसले को दोहराया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्याप्त इस भ्रम को खत्म करने का अंतिम फैसला पार्टी हाई कमान को ही करना होगा।

सीएम बदलने का फैसला हाई कमान के मुताबिक

इस दौरान सीएम सिद्धारमैया ने फिर से इस बात को दोहराया कि वो मुख्यमंत्री बदलने के मामले में हाई कमान के फैसले का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि विधायक पार्टी नेतृत्व से मिलकर अपनी राय साझा कर सकते हैं।

विधायकों को लेकर दी प्रतिक्रिया

सिद्धारमैया ने शिवकुमार के समर्थन में दिल्ली जाने वाले विधायकों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विधायक दिल्ली जाएं, उनकी स्वतंत्रता है। अंत में फैसला हाई कमान का है। हम हाई कमान के निर्णय का पालन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो विधायक मामला सुलझाने के लिए हाई कमान से बात करना चाहते हैं, वह अपनी बात रख सकते हैं।

ढाई साल के लिए सीएम पद देने पर चर्चा तेज

बता दें कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें तेज तब हो गई जब राज्य की कांग्रेस सरकार ने 20 नवंबर को अपने पांच साल के कार्यकाल का आधा समय पूरा कर लिया है। इसी बीच, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कथित ‘पावर शेयरिंग’ समझौते की बातें भी सामने आई हैं। ऐसे में चर्चा तेज हो गई कि क्या अब डीके शिवकुमार को अगले ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद दिया जा सकता है।

डीके शिवकुमार ने भी मल्लिकार्जुन खरगे से की मुलाकात

गौरतलब है कि आज यानी मंगलवार को डीके शिवकुमार ने भी बंगलूरू में मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मुलाकात की। इतना ही नहीं उन्होंने खरगे गाड़ी से एयरपोर्ट तक भी छोड़ा, जबकि सिद्धारमैया ने पहले ही खरगे से मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि सिद्धारमैया कैबिनेट फेरबदल करना चाहते हैं, जबकि शिवकुमार चाहते हैं कि पहले सीएम बदलने का फैसला किया जाए।

Tags:    

Similar News