तहव्वुर राणा पर शिकंजा कसने की तैयारी, राणा से राज उगलवाने के लिए आवाज और हैंडराइटिंग के लिए नमूने
By : Varta24 Desk
Update: 2025-05-03 07:10 GMT
नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से एनआईए की टीम लगातार पूछताछ करने में जुटी है। वहीं राणा आतंकी हमले को लेकर बात गोलमोल घुमा रहा है। हालांकि आज तहव्वुर की आवाज और हैंडराइटिंग के नमूने लिए जा रहे हैं। आवाज के नमूने एनआईए मुख्यालय में लिए जाएंगे और हैंडराइटिंग के नमूने लंच के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में लिए जाएंगे।
राणा जांच में नहीं कर रहा सहयोग
बता दें कि एनआईए ने इससे पहले तहव्वुर राणा को कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान एनआईए की टीम ने कोर्ट से तहव्वुर की 12 दिन रिमांड मांगी थी। एनआईए ने 12 दिन की कस्टडी की मांग करते हुए दलील दी कि राणा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वहीं अदालत ने तहव्वुर राणा को 12 दिन की रिमांड पर भेज दिया था।