Jagdeep Dhankhar: जगदीप धनखड़ का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया मंजूर, बिहार बीजेपी ने सीएम नीतीश को लेकर की यह मांग...
पीएम मोदी ने कहा जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है।;
नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से देश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसके साथ ही अब यह कवायद शुरू हो गई है कि देश का अगले उपराष्ट्रपति कौन होंगे। इस बीच बिहार से उपराष्ट्रपति पद को लेकर मांग उठी है। वहीं बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मांग की है कि सीएम नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाया जाए।
राष्ट्रपति मुर्मू ने धनखड़ का इस्तीफा किया मंजूर
बता दें कि कल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने इसके पीछे की वजह अपनी सेहत बताई, जिसके बाद से विपक्ष टाइमिंग पर लगातार सवाल उठा रहा। हालांकि अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
इस बीच पीएम मोदी ने धनखड़ के इस्तीफे को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
यह बिहार के लिए गौरव की बात होगी
बता दें कि बिहार से बीजेपी विधायक की इस मांग के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ना तय है। ऐसा इसलिए क्योंकि साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सीएम नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग के मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि खुद सीएम नीतीश की तरफ से इसको लेकर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि अगर नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाया जाता है तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। यह बिहार के लिए गौरव की बात होगी। बीजेपी विधायक ने ये बात बिहार विधानसभा सत्र में शामिल होने से पहले कही है। बचौल के बयान को विपक्ष कैसे लेती है यह देखने वाली बात होगी।