सोनम वांगचुक के पाकिस्तान से कथित संबंधों की जांच जारी, लद्दाख DGP का बड़ा बयान

यह जांच उस पाकिस्तानी खुफिया एजेंट की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई है, जिसने वांगचुक के विरोध-प्रदर्शनों के वीडियो सीमा पार भेजे थे।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-09-27 21:30 GMT

लद्दाख के पुलिस महानिदेशक एस.डी. सिंह जामवाल ने शनिवार को बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के पाकिस्तान से कथित संबंधों की जांच की जा रही है। यह जांच उस पाकिस्तानी खुफिया एजेंट की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई है, जिसने वांगचुक के विरोध-प्रदर्शनों के वीडियो सीमा पार भेजे थे। जामवाल ने वांगचुक को बीते बुधवार को हुई हिंसा का जिम्मेदार भी ठहराया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए थे। वांगचुक को शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत हिरासत में लेकर राजस्थान के जोधपुर जेल भेज दिया गया है।

विदेश यात्राओं पर संदेह

डीजीपी जामवाल ने कहा कि वांगचुक की कई विदेश यात्राएं संदिग्ध रही हैं। उन्होंने पाकिस्तान में पाकिस्तानी अखबार द डॉन के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और वह बांग्लादेश भी गए थे। इसके अलावा उन्होंने नेपाल और श्रीलंका जैसे देशों में हुई अशांति का भी जिक्र अपने भाषणों में किया था। जामवाल ने कहा, “अगर आप उनका यूट्यूब प्रोफाइल देखें, तो उनके भाषण उकसाने वाले प्रतीत होते हैं।”

विदेशी चंदे और एफसीआरए उल्लंघन की जांच

पुलिस प्रमुख ने बताया कि वांगचुक के खिलाफ विदेशी चंदे और एफसीआरए उल्लंघन की भी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार पाकिस्तानी एजेंट ने वांगचुक के नेतृत्व में हुए प्रदर्शनों के वीडियो सीमा पार भेजे थे।

आंदोलन और हिंसा पर आरोप

वांगचुक, लद्दाख को राज्य का दर्जा दिलाने और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के मुख्य चेहरे रहे हैं। लेकिन जामवाल ने आरोप लगाया कि उन्होंने आंदोलन के मंच को अपने नियंत्रण में लेकर केंद्र सरकार और लद्दाख नेताओं के बीच संवाद को कमजोर करने की कोशिश की।

डीजीपी ने कहा कि अनौपचारिक बैठक से एक दिन पहले ही वांगचुक ने भड़काऊ वीडियो और बयान जारी किए, जिससे माहौल बिगड़ा और हिंसा हुई। हिंसा के सिलसिले में अब तक 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें छह पर सीधे तौर पर हिंसा में शामिल होने का संदेह है।

विदेशी साजिश की आशंका

जामवाल ने यह भी कहा कि हिंसा में तीन नेपाली नागरिक गोली लगने से घायल हुए हैं और कुछ अन्य विदेशी नागरिकों की संलिप्तता की भी जांच हो रही है। उन्होंने साफ किया कि हालात को देखते हुए वांगचुक को लद्दाख से बाहर की जेल में स्थानांतरित किया गया है।

Tags:    

Similar News