कनाडा में पंजाबी कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी
दर्शन सिंह कपड़े का रीसाइक्लिंग का कारोबार करते थे।;
नई दिल्ली। कनाडा के सरी शहर से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल पंजाब मूल के बड़े व्यापारी दर्शन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि यह वारदात तब हुई, जब वो अपने घर से बाहर निकल रहे थे। दर्शन सिंह कपड़े का रीसाइक्लिंग का कारोबार करते थे। इस मामले में कनाडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
फिरौती की मिल रही थी धमकी
जानकारी के अनुसार, दर्शन सिंह को पिछले कुछ समय से फिरौती की धमकियां दी जा रही थीं, लेकिन उन्होंने धमकी को अनदेखा कर दिया। लेकिन अचानक इस तरह का हादसा हो गया है।
लुधियाना के निवासी थे दर्शन सिंह
दर्शन सिंह मूल रूप से लुधियाना जिले के पास दोराहा इलाके के रहने वाले थे। कुछ साल पहले वो कनाडा शिफ्ट हुए थे। वहां उन्होंने अपने मेहनत के दम पर मुकाम हासिल किया था। भारतीय मूल के समुदाय में वे काफी सम्मानित थे और समाजसेवा व दान के कार्यों में सक्रिय हमेशा भाग लेते थे।
कनाडा पुलिस ने कहा
हालांकि, कनाडा पुलिस ने हत्या के पीछे किसी गैंगस्टर या की भूमिका से फिलहाल इनकार किया है। पुलिस के अनुसार, परिवार ने भी इस दिशा में कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। जांच एजेंसी के मुताबिक हत्या के पीछे का मकसद कोई पुरानी रंजिश का मामला हो सकता है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े अपराधी गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंग ने पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने दर्शन सिंह से उनके बड़े कारोबार के बदले धनराशि की मांग की थी। लेकिन जब दर्शन सिंह ने पैसे देने से इनकार कर उनका नंबर ब्लॉक कर दिया। उसके बाद इस गैंग ने यह कदम उठाया।