Radhika Murder Case: राधिका ने दुबई में इनामुल के साथ गाना किया था शूट! दोनों के बीच क्या था संबंध...? जानें इस बारे में इनामुल का क्या है कहना

इनाम-उल-हक ने कहा कि इस घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल दिया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।;

Update: 2025-07-12 08:39 GMT

नई दिल्ली। गुरुग्राम की राधिका यादव का मर्डर केस इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में गुरुग्राम की राधिका यादव का नाम एक युवक से भी जोड़ा जा रहा है जोकि इन दिनों विदेश में रह रहा है। यही युवक राधिका के साथ फिल्माए गए गीत में भी दिख रहा है। टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के साथ युवक ने तीन मिनट का गाना शूट किया था। उसने राधिका से पहले मुलाकात और आखिरी बार बातचीत से लेकर सबकुछ बताया है। बता दें कि राधिका अभिनय के क्षेत्र में भी करियर बनाना चाहती थी।


क्या बोला इनाम-उल-हक

म्यूजिक वीडियो में बतौर एक्टर काम करने वाले व्यक्ति इनाम-उल-हक ने दुबई में कहा कि "मैं उनसे (राधिका) पहली बार टेनिस प्रीमियर लीग में मिला था, जो दुबई में आयोजित हुआ था। उसके बाद मैं उनसे एक म्यूजिक वीडियो में मिला। वह मेरे लिए एक एक्टर थीं। मैंने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। वह सिर्फ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए आई थीं और फिर चली गईं। हमने उन्हें बस एक अच्छी रकम दी थी।

राधिका को ही क्यों लिया था म्यूजिक वीडियो में

युवक ने यह बात साफ की है कि उसका नाम राधिका के साथ जोड़ा जाना गलत है क्योंकि वह राधिका से सिर्फ दो बार ही मिला है। बताया जा रहा है कि कारवां गाने में किसी और एक्टर को लेना था जिसने अचानक मना कर दिया। इस पर उसकी टीम ने सोशल मीडिया के जरिये ही राधिका से संपर्क किया था और उसे अपने गाने का हिस्सा बनाया था। शूटिंग के दौरान उसके परिजन भी उपस्थित थे। गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर नहीं करने पर कोई निजी कारण बताया था।


घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल दिया जा रहा...

इनाम-उल-हक ने कहा कि इस घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल दिया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। राधिका का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। यूट्यूब पर बस एक वीडियो क्लिप है, इसलिए इसे बार-बार हाइलाइट किया जा रहा है।

म्यूजिक वीडियो के लिए पिता की थी मंजूरी

बता दें कि इनाम-उल-हक ने कहा कि राधिका ने जब म्यूजिक वीडियो में बतौर एक्टर काम किया तो वह अपनी मां के साथ शूटिंग के लिए आई थीं। सेट पर उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता को गाना पसंद आया है, जिसका मतलब है कि उन्होंने अपने पिता से भी इजाजत ली थी। जिससे साफ होता है कि इसमें पिता की मंजूरी थी।


गाने के रिलीज के दौरान हम संपर्क में थे...

इनाम-उल-हक ने कहा कि जब हम उनसे पहली बार मिले तो उन्होंने हमें बताया कि वह इस लाइन (फिल्म लाइन) में काम करना चाहती हैं जिसके बाद हम कभी नहीं मिले। गाने के रिलीज के दौरान हम संपर्क में थे, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को करीब 2-3 बार डीएक्टिवेट और रीएक्टिवेट किया।

मुझे कोई कॉल आता है, तो मैं सहयोग करूंगा।

इनाम-उल-हक ने कहा कि "जब गाने को अपेक्षित लोकप्रियता नहीं मिली, तो मुझे लगा कि मेरा गाना बेकार गया और मैंने इसे हटाने का फैसला कर लिया, मैंने सोचा था कि इसे किसी और चेहरे के साथ फिर से रिलीज किया जाएगा। मुझे आखिरी वक्त में म्यूजिक वीडियो में बतौर एक्टर कास्ट किया गया था, लेकिन मुझे अपना लुक पसंद नहीं आया। हालांकि, मैं अभी वीडियो नहीं हटा रहा हूं, मुझसे (किसी भी जांच अधिकारी द्वारा) संपर्क नहीं किया गया। अगर मुझे कोई कॉल आता है, तो मैं निश्चित रूप से उनके साथ सहयोग करूंगा।


क्या था पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम सेक्टर-57 स्थित एक घर में 10 जुलाई की सुबह करीब 11.30 बजे राज्यस्तरीय महिला टेनिस खिलाड़ी की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टेनिस खिलाड़ी के अकेडमी चलाने पर नाराजगी के चलते पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसे पीठ में गोली मार दी। राधिका यादव को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) के रूप में हुई है, जोकि अपने परिवार के साथ सेक्टर-57 स्थित सुशांतलोक-2 में रहती थी। मृतका राधिका एक टेनिस अकेडमी चलाती थी और उसके पिता (आरोपी) टेनिस अकेडमी चलाने की बात से खुश नहीं थे। 

मृतका के साथ टेनिस अकेडमी चलाने को बात पर हुए विवाद के चलते बृहस्पतिवार को राधिका यादव के पिता ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से चार गोली उसकी पीठ में मार दी। गोली लगने के बाद राधिका का चाचा कुलदीप और चचेरा भाई निजी अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Tags:    

Similar News