राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 10 अगस्त से निकालेंगे 'मतदाता अधिकार यात्रा'! जानें तीन चरणों में किन जिलों का करेंगे दौरा

इस पदयात्रा के माध्यम से इंडिया गठबंधन बिहार में मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में अनियमितताओं, बेरोजगारी, पलायन और अपराध जैसे मुद्दों को उठाएगा।;

Update: 2025-08-04 07:48 GMT

पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है। वहीं चुनाव से पहले सभी पार्टी वोटरों को लुभाने के लिए अलग-अलग दांव पेच चल रही है। इस बीच इंडिया गठबंधन बड़ा दांव खलने की तैयारी में है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 10 अगस्त से 'मतदाता अधिकार यात्रा' निकालने की तैयारी में हैं।

सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ा करने का अवसर

बता दें कि इस पदयात्रा के माध्यम से इंडिया गठबंधन बिहार में मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में अनियमितताओं, बेरोजगारी, पलायन और अपराध जैसे मुद्दों को उठाएगा। वहीं विपक्ष के पास एनडीए सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ा करने का भी अवसर होगा। वहीं मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कुछ चरणों में शामिल होंगी। यह यात्रा सासाराम से शुरू होकर 30 से अधिक जिलों से गुजरेगी।

तीन चरण में होगी यात्रा

दरअसल, इस यात्रा के पहला चरण 10 से 13 अगस्त तक होगा। वहीं इस दौरान राहुल और तेजस्वी सासाराम, औरंगाबाद और गया की यात्रा करेंगे। वहीं दूसरा चरण 16 अगस्त से शुरू होगा। इस दौरान गया, नवादा, जमुई, भागलपुर और सीमांचल का दौरा करने वाले हैं जबकि तीसरे चरण में सीमांचल और कोसी क्षेत्र के बाद मिथिलांचल की यात्रा करने वाले हैं।

कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

बता दें कि दो दिन के ब्रेक के बाद यात्रा फिर शुरू होगी। इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बूथ स्तर तक जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। दरअसल, महागठबंधन इस यात्रा को लेकर इसलिए आशान्वित है क्योंकि कोशिश यह है कि चुनाव पूर्व जमीनी तैयारी को पुख्ता किया जाए। वहीं आने वाले समय में देखा जाएगा कि विपक्ष को इस यात्रा का कितना लाभ हुआ। 

Tags:    

Similar News