मायावती पर गलत बयानबाजी कर मुसीबत में फंसे राहुल गांधी, जानें क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उदित राज के खिलाफ यूपी के बदायूं स्थित अपर जिला जल एवं विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट प्रथम पूनम सिंघल ने नोटिस जारी किया है। दोनों नेताओं को 29 जनवरी को कोर्ट में स्वयं या उनके अधिवक्ता को उपस्थित होने का आदेश दिया है।
मायावती पर गलत की थी बयानबाजी
वहीं कांग्रेस के नेता व पूर्व सांसद उदित राज द्वारा बसपा सुप्रीमो के खिलाफ गलत टिप्पणी करने के मामले में अधिवक्ता जय सिंह सागर द्वारा दायर की फौजदारी निगरानी याचिका की सुनवाई करते करते हुए यह आदेश दिया है। दरअसल, अधिवक्ता का कहना है कि 16 फरवरी 2025 को कांग्रेस के नेता व पूर्व सांसद डॉ. उदित राज ने बसपा प्रमुख मायावती पर गलत बयानबाजी की थी। साथ ही उनकी हत्या करने तक की बात कही थी। इसी को लेकर अगले दिन 17 फरवरी को एमपी एमएलए कोर्ट में मुकदमा दायर कराने को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसको एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस घटना को दिल्ली की बताकर उसे खारिज कर दिया था।
इस मामले में सुनवाई चल रही थी
इसके बाद उन्होंने 25 अगस्त 2025 को जिला जज की अदालत में फौजदारी निगरानी दायर की थी। इस मामले को जिला जज ने अपर जिला जल व विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट कोर्ट को भेजा था। तब से इस मामले में सुनवाई चल रही थी। इस मामले में अपर जिला जज और विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम पूनम सिंघल ने कांग्रस नेता राहुल गांधी और उदित राज को नोटिस जारी किया है।