राहुल गांधी के भांजे रेहान वाड्रा बनेंगे दूल्हा! फोटो पोस्ट कर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा-बेटे को मिल गई जीवनसंगिनी...
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की शादी और सगाई को लेकर सोशल मीडिया पर कई अफवाहें चल रही थी। हालांकि अब रेहान ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। दरअसल, 29 दिसंबर 2025 को अवीवा बेग के साथ सगाई हुई। रेहान वाड्रा ने सगाई के बाद इंस्टाग्राम पर अवीवी के साथ पहली तस्वीर पोस्ट की है।
रॉबर्ट वाड्रा बोले- बेटे को जीवनसंगिनी मिली
रेहान वाड्रा के पिता रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मेरे बेटे को उसकी जीवनसंगिनी मिल गई। मेरी दुआएं उसके साथ है। उसे जीवन में खुशियां मिले। उनका जीवन खुशियों, अटूट साथ, प्यार और शक्ति से भरा हो। ईश्वर करे कि वे इस जीवन यात्रा में एक-दूसरे का हाथ थामे रहें, साथ-साथ तरक्की करें और सफलता प्राप्त करें। वहीं प्रियंका गांधी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा कि आप दोनों को बहुत सारा प्यार। आप दोनों हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करते रहें और हमेशा वैसे ही सबसे अच्छे दोस्त बने रहें जैसे आप तीन साल की उम्र से हैं।
दोनों का परिवार भी एक-दूसरे के काफी करीब
बता दें कि अवीवा बेग और रेहान दोनों को फोटोग्राफी में बेहद रुचि है। रेहान ने हाल ही में अवीवा को प्रपोज किया था। दोनों परिवारों की सहमति से यह रिश्ता तय हुआ था। सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क में रेहान वाड्रा और अवीवा बेग साथ-साथ घूमते नजर आए थे। उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी थे। रेहान वाड्रा और अवीवा दोनों का परिवार भी एक-दूसरे के काफी करीब है।