राहुल गांधी की निजी खुफिया टीम बिहार में तैयार कर रही है ग्राउंड रिपोर्ट! जानें टीम के ‘जासूस’ क्या-क्या कर रहे हैं पता...
कांग्रेस की सियासत में वोटर अधिकार यात्रा के अलावा एक खुफिया टीम भी गुप्त रूप काम कर रही है।;
पटना। बिहार में चुनाव करीब है, राजनीति में सियासी हलचल बढ़ गई है। विपक्ष वोटर अधिकार यात्रा में पूरी तरह से सक्रिय है। लेकिन इसके पीछे बेहतर रणनीति भी तैयार की जा रही है। कांग्रेस ने एक खुफिया टीम रखी है, जो कि बिहार की राजनीतिक गतिविधियों पर गहनता से नजर रख रही है।
कांग्रेस की खुफिया टीम का मकसद
कांग्रेस की सियासत में वोटर अधिकार यात्रा के अलावा एक खुफिया टीम भी गुप्त रूप काम कर रही है। राहुल गांधी की यह निजी खुफिया टीम है, जो बिहार में कांग्रेस की मजबूती नेताओं की सक्रियता और महागठबंधन के भीतर तालमेल का बारीकी से आकलन कर रही है। जानकारी के अनुसार, यात्रा खत्म होने के बाद रेकी का प्रेजेंटेशन तैयार किया जाएगा एवं उसके अनुसार ही आगामी राजनीतिक रणनीति तय की जाएगी।
कांग्रेस की सीक्रेट टीम ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद
कांग्रेस की सीक्रेट टीम ने यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया साथ ही महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं से भी मुलाकात की है। टीम का मकसद इसे समझना है कि कौन से नेता सक्रिय हैं, कोई संगठन केवल नाम की है या काम भी कर रही है।
नेताओं की लिस्ट बनाई गई है
जानकारी के अनुसार, इस जांच में कांग्रेस के भीतर खींचतान करने वाले, निष्क्रिय अधिकारी और मौकापरस्त नेताओं की लिस्ट भी बनाई गई है। इस टीम की खास बात है कि यह बिना पहचान उजागर किए काम कर रही है। टीम में छत्तीसगढ़, झारखंड और कर्नाटक के रणनीतिकार मुख्य रूप से शामिल हैं जबकि बिहार के कुछ लोग ही इस मिशन का हिस्सा हैं। यात्रा के दौरान कई जिलों में ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं, जो कि अपनी रिपोर्टिंग इस प्रक्रिया से भेज रहे हैं। राहुल गांधी बिहार कांग्रेस में अहम बदलाव करने की दिशा में जुटे हैं।