बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच 17 अगस्त से शुरू होगी राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा...जानें कब तक चलेगी

14 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर लोकतंत्र बचाओ मशाल मार्च निकाली जाएगी;

By :  Aryan
Update: 2025-08-13 11:37 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने आज कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं के साथ 17 अगस्त से पूरे प्रदेश में वोट अधिकार की यात्रा की शुरूआत करेंगे।

वोट चोरी के खिलाफ होगी लड़ाई

बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लेकर वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई को एक जन आंदोलन बनाने के लिए ये यात्रा की जाएगी। कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल के द्वारा इस यात्रा की तारीख 17 अगस्त घोषित की गई। उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई सड़कों पर जाकर लड़ेगे। वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने आज सासाराम में इंडिया ब्लॉक के नेताओं से मुलाकात की ताकि यात्रा की तैयारी सुचारू रूप से की जा सके।

कांग्रेस ने कहा वोट चोरी करो या मरो का मुद्दा है

विपक्ष के नेता राहुल गांधी 17 अगस्त पूरे बिहार में एक विशाल वोट अधिकार की यात्रा शुरू करेंगे। यात्रा की समाप्ति 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होगा। कांग्रेस ने कहा वोट चोरी करो या मरो का मुद्दा है। उन्होंने 14 अगस्त की शाम को लोकतंत्र बचाओ मशाल मार्च सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने आरोपों को जनता तक पहुंचाने की घोषणा की है।

कन्हैया कुमार ने कहा

कन्हैया कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर लोकतंत्र बचाओ मशाल मार्च निकाली जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि 22 अगस्त से 7 सितंबर के बीच कांग्रेस सभी राज्य मुख्यालयों पर वोट चोर गद्दी छोड़ो जैसी रैलियां भी आयोजित करेगी।


Tags:    

Similar News