महापंचायत में बोले राकेश टिकैत– 2027 के बाद आएगा आजम खां का वक्त! केंद्र और राज्य सरकार पर लगाया यह आरोप
राकेश टिकैत ने समाजवादी पार्टी नेता आजम खां की रिहाई पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि आजम खां को अभी और कुछ समय काटना पड़ेगा।;
मुरादाबाद। मुरादाबाद के आंबेडकर पार्क में हुई किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र और राज्य सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन लूटने की तैयारी की जा रही है, गन्ना और फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा और एमएसपी कानून अब भी अधूरी है। टिकैत ने आजम खां की रिहाई को लेकर कहा कि उनका समय 2027 के बाद आएगा।
सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर चलती है
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की फसलों की कीमत तय करने की बदले उन्हें मुकदमों में फंसाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर चल रही है। इस वजह से किसानों और आम जनता की परेशानियां बढ़ गई हैं। टिकैत ने बेरोजगारी के गंभीर मुद्दे को उठाया और कहा कि देश के युवा बेरोजगार हो रहे हैं, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है।
आजम खां की रिहाई को लेकर कहा
महापंचायत में राकेश टिकैत ने समाजवादी पार्टी नेता आजम खां की रिहाई पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि आजम खां को अभी और कुछ समय काटना पड़ेगा। उनका वक्त 2027 के बाद आएगा। नेताओं ने स्पष्ट कहा कि जब तक MSP कानून नहीं आएगा और किसानों की फसलों के कीमत तय नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। महापंचायत में किसानों ने जमकर नारेबाजी की और अपनी मुद्दे को उठाया ।