रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने कहा- भारतीय क्रिकेटर विदेश में जाकर गलत काम करते हैं, और मेरे पति...

Update: 2025-12-11 09:10 GMT

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात की शिक्षा मंत्री रिवाबा जडेजा ने हाल ही में एक बयान देकर हलचल मचा दी है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी विदेश में जाकर गलत काम करते हैं। जिसके बाद उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है और फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स तक सभी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

क्या बोली रिवाबा जडेजा?

दरअसल एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने अपने पति रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि लंदन, दुबई और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में क्रिकेट खेलने जाने के बावजूद, उन्होंने आज तक कोई व्यसन या गलत काम नहीं किया है। उनके इस बयान को अन्य भारतीय खिलाड़ियों पर एक गंभीर आरोप के रूप में देखा जा रहा है, जिससे क्रिकेट जगत में बहस छिड़ गई है। रिवाबा ने आगे कहा कि जडेजा चाहे तो वे भी वही सब कर सकते हैं। उनको मुझसे पूछने की जरूरत भी नही है. हालांकि वह अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं और हमेशा अनुशासित रहते हैं।

क्रिकेट फैंस में मची हलचल

बता दें कि रिवाबा के बयान के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। रिवाबा ने इससे पहले भी कई विवादित बयान दिए हैं, लेकिन इस बार मामला क्रिकेटरों से जुड़ा होने के कारण मुद्दा और बड़ा हो गया है।

Tags:    

Similar News