दिल्ली में ब्लास्ट के बाद तीन दिन के लिए लाल किला बंद, यूपी, उत्तराखंड और मुंबई में भी हाई अलर्ट
नई दिल्ली। कल देश की राजधानी दिल्ली में एक घटना ने ना सिर्फ राजधानी बल्कि पूरे देश को दहला दिया। कल शाम को लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में ब्लास्ट हो गया। धमाके के बाद से दिल्ली में हाई अलर्ट है ऐसे में क्राइम सीन पर जारी जांच के बीच दिल्ली पुलिस ने लाल किले को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है।
दिल्ली पुलिस ने दिया आदेश
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने आदेश देते हुए लेटर में लिखा है - आपातस्थिति के कारण, आज चट्टा रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक, नेताजी सुभाष मार्ग के दोनों कैरिजवे और सर्विस रोड पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सुबह 6:00 बजे से अगले आदेश तक इन मार्गों से बचें और परेशानी मुक्त यात्रा के लिए वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करें। चट्टा रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक और इसके विपरीत, नेताजी सुभाष मार्ग पर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी।
पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
बता दें कि दिल्ली धमाके के बाद फरीदाबाद पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी है। गांव धौज , गांव फतेहपुर तगा और अलफलाह कॉलेज में पुलिस का सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
यूपी, उत्तराखंड और मुंबई में भी हाई अलर्ट
धमाके बाद दुकानों के शीशे टूट गए. घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भेजा गया है। दिल्ली में धमाके के बाद यूपी, उत्तराखंड और मुंबई में भी हाई अलर्ट है। पुलिस चौकी के कुछ दूर ही कार खड़ी थी।