नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र का नेतृत्व किया। इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस अनिल चौहान भी मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस की थीम वंदे मातरम के 150 साल
इस साल गणतंत्र दिवस की थीम वंदे मातरम के 150 साल है। कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली भव्य परेड में थीम आधारित सजावट की गई है।