टेस्ट और वनडे मैच में ऋषभ पंत को दी जा सकती है अहम जिम्मेदारी, शुभमन गिल के बाद टीम मैनेजमेंट ले सकते हैं अहम फैसला
नई दिल्ली। टीम इंडिया के टेस्ट में टीम के कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर सामने आई थी। दरअसल, पहले टेस्ट मैच के दौरान गिल चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से उनके खलने पर सस्पेंस बरकरार है कि अगर गिल नहीं खेलते हैं तो कप्तानी की जिम्मेदारी किन्हें दी जाएगी। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जिम्मेदारी बढ़ने वाली है। अब कप्तानी की अहम भूमिका भी निभानी पड़ सकती है।
मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को तैयार रहने को कहा
हालांकि ऐसी खबर है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इसे लेकर ऋषभ पंत को तैयार रहने को कहा है। पंत को गुवाहाटी में खेले जाने वाले टेस्ट में टीम की कमान दिए जाने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की भी कप्तानी सौंपी जा सकती है। पंत को कप्तान बनाए जाने के इस फैसले के पीछे शुभमन गिल की लेटेस्ट इंजरी अपडेट को माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है। ऐसे में उन्हें गुवाहाटी टेस्ट में खिलाया गया और कहीं कोलकाता टेस्ट की तरह वो फिर से इंजर्ड हो गए तो स्थिति और बिगड़ सकती है। स्पेशलिस्ट की राय के अनुसार एक खिलाड़ी को गर्दन की इंजरी से उबरने में 5 से 7 दिन का समय लगता है। फिलहाल ये तय है कि गिल दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे।
ऋषभ पंत वनडे सीरीज में दिया जा सकता है कप्तानी
ऐसा माना जा रहा है कि शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। इसके पीछे की वजह उनका लगातार क्रिकेट खेलना भी है। मिली जानकारी के अनुसार गिल अगर बाहर होते हैं ऋषभ पंत वनडे सीरीज में कप्तानी दिया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी बाहर टीम से बाहर होंगे।
वनडे सीरीज में कप्तानी दावेदार केएल राहुल भी हैं
हालांकि वनडे सीरीज में कप्तानी दावेदार केएल राहुल भी हैं। ऐसे में जब तक फाइनल फैसला नहीं लिया जाता, तब तक साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। वहीं ये इस पर भी निर्भर करेगा कि गिल की रिकवरी कैसी है? क्या वो वनडे सीरीज खेलेंगे या नहीं? ऋषभ पंत पैर की इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया में खेली वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। हालांकि अब देखना होगा कि टीम इंडिया के वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी किन्हें दी जाती है।