राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किल! सीवान कोर्ट ने उनके खिलाफ जारी किया इश्तेहार, जानें पूरा मामला
पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आचार संहिता उल्लंघन मामले में सीवान की अदालत ने उनके खिलाफ इश्तेहार जारी किया है। दरअसल, 2011 में दारौंदा उपचुनाव की गहमागहमी जारी थी। परमेश्वर सिंह राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। आरोप लगा कि धारा 144 लागू होने के बावजूद लालू यादव ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया।
लालू के पैतृक गांव में चिपकाया इश्तेहार
लालू यादव के खिलाफ पुराने मामले में ACJM -1 MP-MLA की अदालत ने उपस्थित होने को कहा है। वहीं इससे पहले लालू यादव पर समन और फिर वारंट जारी हुआ। लेकिन लालू यादव कोर्ट में नहीं पहुंचे थे। हालांकि अब अदालत ने इस मामले में इश्तेहार जारी कर दिया। दरअसल, लालू के पैतृक गांव में इश्तेहार चिपकाया जाएगा।
लाउडस्पीकर एक्ट की धारा का किया उल्लंघन
लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने राजद उम्मीदवार परमेश्वर सिंह के पक्ष में वोट मांगे। तत्कालीन सीओ ने कार्यक्रम में लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं दी। आरोप है कि लालू यादव और परमेश्वर सिंह ने इजाजत नहीं होने के बावजूद सभा को संबोधित किया। चुनावी सभा में लाउडस्पीकर एक्ट की धारा का उल्लंघन किया गया। प्रशासन ने ध्वनि विस्तारण यंत्र अधिनियम -9 के तहत दारौंदा में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं इस मामले में पुलिस ने लालू यादव और परमेश्वर सिंह को आरोपी बनाया था। हालांकि प्रत्याशी रहे परमेश्वर सिंह की मृत्यु हो चुकी है।