इंसानों की जगह लेगा रोबोट्स, ई-कॉमर्स अमेजन कंपनी करेगी नौकरी में कटौती! जानें इसके पीछे का कारण...

अमेजन की प्रवक्ता केली नैन्टल ने कहा कि त्योहारी सीजन के लिए 2.5 लाख कर्मचारियों की भर्ती अभी हो रही है, पर यह साफ नहीं है कि उनमें से कितने स्थायी होंगे;

By :  Aryan
Update: 2025-10-22 15:00 GMT

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक अमेजन से बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेजन अब अपने गोदामों और डिलीवरी सेंटरों में इंसानों की जगह रोबोट्स को नौकरी देने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। बता दें कि यह बदलाव कंपनी के खर्चों को कम करने और काम को तेजी से पूरा करने के लिए किया जा रहा है।

रिपोर्ट में क्या है खास

जानकारी के मुताबिक, अमेजन की योजना है कि 2027 तक लगभग 1.6 लाख नौकरियां बचाई जाएं और भविष्य में नौकरियों की जरूरत कम हो जाए। सूत्रों के मुताबिक, अमेजन की रोबोटिक्स टीम आने वाले वर्षों में अपने 75% ऑपरेशन्स को पूरी तरह ऑटोमेट करने की कोशिश कर रही है। बता दें कि अभी तक अमेजन के अमेरिका में करीब 12 लाख कर्मचारी हैं, लेकिन रोबोट्स के आने के बाद कंपनी की बिक्री दोगुनी हो सकती है, पर कर्मचारियों की संख्या में कमी आ सकती है।

अमेजन का मकसद

दरअसल कंपनी को उम्मीद है कि रोबोट्स की सहायता लेकर एक प्रोडक्ट को पिक करने, पैक करने और डिलीवर करने में जो खर्च होता है, उसमें प्रत्येक आइटम पर करीब 30 प्रतिशत की बचत होगी।

रोबोटिक गोदाम का ढांचा

बता दें कि अमेजन ने लुइसियाना के श्रेवेपोर्ट में एक नया, पूरी तरह रोबोटिक गोदाम शुरू किया है। इसमें करीब 1000 रोबोट्स काम कर रहे हैं और यहां कर्मचारियों की संख्या 25% तक कम हो गई है। जब कोई सामान पैक हो जाता है, उसके बाद से डिलीवरी तक उसमें इंसानों की भूमिका न के बराबर होती है। कंपनी की योजना है कि 2027 तक ऐसी ही 40 और सुविधाएं देशभर में तैयार की जाए।

गौरतलब है कि अमेजन की प्रवक्ता केली नैन्टल ने कहा कि त्योहारी सीजन के लिए 2.5 लाख कर्मचारियों की भर्ती अभी हो रही है, पर यह साफ नहीं है कि उनमें से कितने स्थायी होंगे।


Tags:    

Similar News