Russian बाला ने मचाया बवाल, हत्या मामले में जमानत के बाद अब हुई जर्म में गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि डेनिस क्रियुचकोय नामक यह व्यक्ति गुरुवार को उत्तरी गोवा के मढलावाडा इलाके में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-06-12 21:30 GMT

गोवा में हत्या के मामले में जमानत पर चल रहे एक 51 वर्षीय रूसी नागरिक को अब ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि डेनिस क्रियुचकोय नामक यह व्यक्ति गुरुवार को उत्तरी गोवा के मढलावाडा इलाके में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया। पुलिस को उसके पास से करीब 3 लाख 65 हजार रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ मिले हैं।

पुलिस अधीक्षक राहुल गुप्ता ने बताया कि आरोपी के पास से करीब 300 ग्राम काले रंग का चिपचिपा पदार्थ बरामद हुआ है, जिसे चरस माना जा रहा है। इसके अलावा 6.45 ग्राम भूरे रंग के क्रिस्टल जैसे पदार्थ भी मिले हैं, जिन्हें एमडीएमए (सिंथेटिक ड्रग) होने का संदेह है।

पकड़े जाने के बाद आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्रियुचकोय वर्ष 2017 में गोवा आया था और तब से अंजुना इलाके में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, यहां रहते हुए वह ड्रग्स से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय हो गया था। वर्ष 2021 में उसे एक रूसी लड़की की हत्या के मामले में अंजुना पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसमें बाद में उसे जमानत मिल गई थी।

Tags:    

Similar News