सैफ अली खान साली करिश्मा से सबसे ज्यादा जलते हैं... करीना ने किया मजेदार खुलासा, जानकर हो जाएंगे हैरान

Update: 2025-09-11 14:00 GMT



मुंबई। करीना-करिश्मा दोनों बहनों की आपस में बहुत अच्छे रिश्ते हैं। वहीं दोनों बहनें अक्सर पार्टी करते हुए या किसी इवेंट में जाते हुई देखीं जाती हैं। दरअसल, करीना ने अपने पति सैफ और बहन करिश्मा का मजेदार खुलासा किया है। एक कार्यक्रम के दौरान करीना ने ये दावा किया है कि उनके पति सैफ अली खान, बहन करिश्मा से जलते हैं।


साथ ही कपूर सिस्टर्स से पूछा था कि क्या वो हर हफ्ते मिलती हैं। इस पर करीना ने कहा है कि अगर वो शूट नहीं करती तो रोज करिश्मा से मिलती हैं। हालांकि करीना ने आगे कहा है कि मेरे पति सबसे ज्यादा करिश्मा से जलते हैं। वो हमेशा कहते हैं कि तुम मुझसे भी ज्यादा करिश्मा से बातें करती हो। मुझे ऐसा लगता है कि तुम मेरे साथ नहीं करिश्मा के साथ ही रहती हो।


बता दें कि करीना ने कहा है कि हम बहुत क्लोज हैं। हम दिन में कम से कम 3-4 बार कॉल पर बात करते हैं। मैं पेरेंट्स के बारे में या कुछ भी हो जाए, हर बात उससे शेयर करती हूं। इस पर करिश्मा ने कहा है कि हम बच्चों के बारे में, कुक के बारे में हर बात करते हैं। हमारी बात सुबह शुरू होती है और रात होने तक खत्म होती है।


करीना ने अपने और सैफ के रिश्ते के बारे में बताया तब वो लंदन में थीं। दोनों की डेटिंग की खबर सुनकर करिश्मा कपूर शॉक हो गई थी। दरअसल, करिश्मा कपूर और सैफ अली खान एक समय में ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनकर काम कर चुके हैं।


करिश्मा कपूर और सैफ को 1999 की फिल्म हम साथ-साथ हैं में साथ देखा गया था, जिसमें उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। करीना और सैफ अपनी शादीशुदा लाइफ इंजॉय कर रहे हैं और दोनों को ही अलग-अलग मौकों पर साथ में देखा जाता गया है।

Tags:    

Similar News