जन्मदिन पर सलमान खान ने दिया फैंस को तोहफा! 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर जारी, छाए भाईजान...
मुंबई। सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में भाईजान ने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। उनकी मच अवेटेड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीज़र आज आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया है। जिसे देखने के बाद फैंस के बीच खुशी का ठिकाना नहीं है।
कैसा है टीजर
यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई ऐतिहासिक झड़प पर आधारित है। टीज़र में सलमान खान एक जांबाज भारतीय सैनिक की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो देश की सीमा की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है। टीज़र में दमदार एक्शन और इमोशनल बैकग्राउंड स्कोर के साथ गलवान के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई है। फैंस लंबे समय से भाईजान की किसी बड़ी एक्शन फिल्म का इंतजार कर रहे थे और सोशल मीडिया पर इस टीज़र को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फैंस कर रहे टीजर की तारीफ
बता दें कि यूजर्स ने लिखा कि यह सलमान खान के करियर की सबसे अलग और गंभीर फिल्मों में से एक हो सकती है। वैसे इस फिल्म को बड़े पैमाने पर तैयार किया जा रहा है और इसमें रियल लोकेशंस, हाई लेवल एक्शन सीक्वेंस और दमदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है।