संभल की 450 पन्नों की रिपोर्ट लीक! विहिप का लखनऊ में सनातन मार्च, शफीकुर्रहमान बर्क का पुतला फूंका...

डीजीपी मुख्यालय ने मुरादाबाद रेंज के सभी जिलों खासकर संभल में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।;

By :  Aryan
Update: 2025-08-29 07:41 GMT

संभल। संभल दंगों के मामले में न्यायिक आयोग की 450 पन्नों की रिपोर्ट लीक हो गई है। इसके बाद से जिले में तनाव का माहौल छाया हुआ है। रिपोर्ट के आने के बाद से डीजीपी मुख्यालय ने मुरादाबाद रेंज के सभी जिलों खासकर संभल में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जुमे की नमाज को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। संभल के शाही जमा मस्जिद के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले में अब विश्व हिन्दू रक्षा परिषद ने आज लखनऊ में सनातन मार्च निकाला है, इसके साथ ही शफीकुर्रहमान बर्क का पुतला भी दहन किया है।

रिपोर्ट लीक होने से तनाव का माहौल

संभल में पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर नजर बना रखी है। दरअसल, न्यायिक आयोग की रिपोर्ट गोपनीय रखने के बाद भी अहम बिंदु लीक हो गए थे। जिससे शहर में तनावपूर्ण माहौल हो गया है।

संभल में हुए दंगों के पीछे साजिश

जानकारी के मुताबिक, रिपोर्ट की जो बातें लीक हुई हैं, उनके आधार पर संभल में हुए दंगों के पीछे गहरी साजिश बताया जा रहा है। इसमें संभल के बदलते डेमोग्राफिक समीकरणों की ओर संकेत दिया गया है।

लखनऊ में सनातन मार्च

लीक हुए रिपोर्ट के मुताबिक कि जिले में हिंदुओं की आबादी लगातार घट रही है। आजादी के समय शहर की नगरपालिका में हिंदुओं की आबादी 45% थी। लेकिन अब ये घटकर केवल 15-20% रह गई है, जबकि मुस्लिम आबादी 85% तक पहुंच गई है। इसी मामले में अब विश्व हिन्दू रक्षा परिषद आज लखनऊ में सनातन मार्च निकाल रहा है। सनातन मार्च में संभल चलो का शंखनाद किया गया। लखनऊ के टीले वाली मस्जिद पर भी जुमे को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

विश्व हिंदू रक्षा परिषद का विरोध

संभल हिंसा और न्यायिक जांच रिपोर्ट में आए चौंकाने वाले तथ्यों के बाद विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है। परिषद का कहना है कि संभल में लगातार हिंदुओं की आबादी घट रही है और लोग पलायन को मजबूर हैं। इसी मुद्दे पर संगठन सरकार और प्रशासन का ध्यान खींचना चाहता है। इसलिए विश्व हिन्दू रक्षा परिषद ने आज लखनऊ में सनातन मार्च निकाला है, इसके साथ ही शफीकुर्रहमान बर्क का पुतला भी दहन किया है।


Tags:    

Similar News