संजय राउत ने पीएम मोदी को भारत-पाक मैच को लेकर लिखा पत्र, कहा- क्या खून एवं क्रिकेट साथ में बहेंगे
हिंदुत्व और देशभक्ति की बजाय पाकिस्तान के साथ क्रिकेट को प्राथमिकता देकर, आप देशवासियों की भावनाओं को तुच्छ समझ रहे हैं;
नई दिल्ली। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच पर आपत्ति जताते हुए, इस कदम की निंदा की है। उन्होंने इस संबंध में पीएम मोदी को पत्र लिखा है।
सांसद संजय राउत ने लिखा
सांसद संजय राउत ने पत्र में लिखा कि आप कहते हैं कि खून एवं पानी एक साथ नहीं बह सकते तो फिर एशिया कप में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने की तैयारी क्यों की जा रही है। अब क्या खून तथा क्रिकेट एक साथ बहेंगे।
सोशल मीडिया पर साझा किया पत्र
संजय राउत ने अपने पत्र को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी, पहलगाम हमले में मारे गए भारतीयों का खून अभी तक सूखा नहीं है, तथा उनके परिवारों के आंसू अब तक नहीं थमे हैं। फिर भी, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना अमानवीय है।
संजय राउत ने आगे लिखा कि पता चला है कि केंद्रीय खेल मंत्रालय ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैचों को हरी झंडी दी गई है। ऐसा करना देश के लोगों के लिए बेहद दुखद है। यह साफ है कि प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्रालय की सहमति के बिना यह फैसला नहीं होता है।
सैनिकों की वीरता का अपमान हुआ है
अपने पत्र संजय राउत ने आगे लिखा- माननीय प्रधानमंत्री जी, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना न केवल हमारे सैनिकों के शौर्य एवं वीरता का अपमान है, बल्कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित कश्मीर के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों का भी अपमान है। ये मैच दुबई में हो रहे हैं।
शिवसेना इस फैसले की निंदा करती है
अगर ये महाराष्ट्र में होते, तो बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना इन्हें बाधित कर देती। हिंदुत्व और देशभक्ति की बजाय पाकिस्तान के साथ क्रिकेट को प्राथमिकता देकर, आप देशवासियों की भावनाओं को तुच्छ समझ रहे हैं। शिवसेना आपके इस फैसले की निंदा करती है।