नई दिल्ल। बिहार बीजेपी को नया मुखिया मिल गया है। पार्टी ने संजय सरावगी को राज्य की जिम्मेदारी सौंपी है। दरभंगा सदर से पांच बार के विधायक हैं। पूर्व मंत्री रह चुके हैं। सरावगी वैश्य समुदाय से आते हैं जो BJP का कोर वोटर है। मिथिलांचल में पार्टी का चर्चित और पुराना चेहरा है। इस बार उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया। वो दिलीप जायसवाल की जगह लेंगे। दिलीप जायसवाल भी वैश्य समुदाय से ही आते हैं।