पहाड़ से चट्टान गिरने पर कार सवार एसडीएम राजेंद्र सिंह और उनके 6 साल के बेटे की मौत, 5 घायल
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया;
रियासी। जम्मू के रियासी में पहाड़ से चट्टान गिरने पर कार सवार एसडीएम राजेंद्र सिंह और उनके 6 साल के बेटे की मौत हो गई। इस घटना में कार सवार एसडीएम की पत्नी, चचेरा भाई-भाभी, उनकी बेटी व चालक घायल हुए हैं। सभी घायलों को रियासी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कार पर पहाड़ से बड़ी चट्टान गिरी
जानकारी के अनुसार, एसडीएम राजेंद्र सिंह परिवार के साथ अपने घर गांव पट्टियां जा रहे थे। जम्मू संभाग के रियासी जिला में कार पर पहाड़ से बड़ी चट्टान (पस्सी) गिरने से उसमें सवार रामनगर (ऊधमपुर) के एसडीएम राजेंद्र सिंह और उनके छह वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। स्कॉर्पियो कार में कुल सात लोग सवार थे। रास्ते में पहाड़ से बड़ी चट्टान और मलबा सीधा उनकी गाड़ी पर गिरा। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे
दुर्घटना का पता चलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। उनके द्वारा राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर तीनों घायलों को वाहन से रियासी जिला अस्पताल ले जाया गया। एसडीएम और उनके साथ मौजूद सगे संबंधियों को भी शोक व्याप्त भाभी के घर मतलोत जाना था। उससे पहले शुक्रवार को वह अपने घर पट्टियां जा रहे थे कि रास्ते में यह दुर्घटना घट गई।