यमन के इजराइल एयरपोर्ट पर मिसाइल दागने से कई विमान बाधित, तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट भी डायवर्ट
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया ने छह मई तक तेल अवीव के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।;
नई दिल्ली। रविवार को इजराइल के मुख्य हवाई अड्डे, बेन-गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पर हड़कंप मचा गया जब यमन के हूती विद्रोहियों ने एक मिसाइल छोड़ी। इस हमले के बाद हवाई, सड़क और रेल सेवाएं कुछ समय के लिए बंद कर दी गईं। वहीं दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को इस घटना के चलते अबू धाबी डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट ने अबू धाबी में सामान्य रूप से लैंड किया और जल्द ही दिल्ली लौट आएगी।
खाली मैदान में गिरी मिसाइल
जानकारी के मुताबिक मिसाइल गिरने के बाद एयरपोर्ट के पास धुएं का गुबार देखा गया और यात्री डरकर भागते दिखे। एयरपोर्ट के पास एक खाली मैदान में मिसाइल के गिरने से जमीन में एक बड़ा गड्ढा बना। इजराइल एयर डिफेंस सिस्टम ने हालांकि इसे रोकने का प्रयास किया था। हमले के लगभग एक घंटे बाद हवाई और सड़क परिवहन फिर से चला। इस हमले में चार लोगों के घायल होने की खबर है।
एयर इंडिया की फ्लाइट डायवर्ट
इस मिसाइल हमले की वजह से एयर इंडिया की एक फ्लाइट को अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार एआई 139 विमान दिल्ली से इजराइल की राजधानी तेल अवीव जा रहा था। यह हमला फ्लाइट के तेल अवीव पर उतरने से एक घंटे से भी कम समय पहले हुआ था। विमान जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में था जब उसे अबू धाबी की ओर मोड़ने का निर्णय लिया गया। इस घटना के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया ने छह मई तक तेल अवीव के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।