शाहजहांपुर: कारोबारी ने परिवार समेत किया सुसाइड! मासूम बेटे को दिया जहर, दंपती फंदे से लटके, जानें मौत की वजह...
कारोबारी के फोन में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी की बात लिखी है;
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दुर्गा एन्कलेव कॉलोनी में चार साल के मासूम बेटे को जहर देने के बाद हैंडलूम कारोबारी सचिन ग्रोवर और उसकी पत्नी शिवांगी ने आत्महत्या कर लिया। आज सुबह मासूम का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला। जबकि दंपती के शव अलग-अलग कमरों में फंदे से लटके मिले। घटना से कॉलोनी में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
एसपी एवं सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। एसपी और सीओ ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। छानबीन के दौरान कारोबारी के फोन में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी की बात लिखी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। दंपती और मासूम की मौत से कॉलोनी के लोगों में मायूसी छा गई है।
पुलिस ने कहा
पुलिस के कहा, मृतकों की पहचान 35 साल सचिन ग्रोवर, 30 साल पत्नी शिवांगी और 4 साल के बेटे फतेह के रूप में हुई है। यह घटना रोजा थाना क्षेत्र के दुर्गा एंकलेव कॉलोनी की है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह घर में कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों को शक हुआ था, तब उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो कमरों में दोनों के शव फंदे से लटके मिले। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब दरवाजा तोड़कर अंदर गई।