शर्म करो Up Police : प्रेम के मामले में इतना संवेदनहीन मत बन जाओ, छी! भाई-बहन को भी ऐसा समझ लिया, देखें वीडियो

Update: 2025-12-16 07:52 GMT

मऊ। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल जिले में 'मिशन शक्ति' अभियान के दौरान शीतला माता मंदिर में दर्शन करने आए भाई-बहन से सार्वजनिक रूप से पूछताछ करने और उन्हें प्रेमी जोड़ा समझकर 'हिदायत' देने वाली महिला थाना प्रभारी पर सख्त एक्शन लिया गया है। पूछताछ का वीडियो वायरल होने और कार्यशैली पर सवाल उठने के बाद एएसपी ने उन्हें तत्काल पद से हटाकर पुलिस ऑफिस से अटैच कर दिया है।


क्या है पूरा मामला

महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह ने मंदिर परिसर में गाजीपुर से आए एक भाई और उसकी नाबालिग बहन को रोका। उन्होंने दोनों को प्रेमी युगल (कपल) समझ लिया और कैमरे के सामने ही उनसे सवाल-जवाब शुरू कर दिए। महिला दारोगा ने मौके पर ही उनके घर फोन लगवाया और पिता से बात करके उनके भाई-बहन होने की पुष्टि की। बता दें कि पुष्टि होने के बावजूद उन्होंने लड़कियों को अकेले न घूमने और हमेशा किसी 'गार्जियन' के साथ आने की सार्वजनिक सलाह दी।

एसपी पर हुआ एक्शन

जानकारी के मुताबिक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और पुलिस की 'मोरल पुलिसिंग' (नैतिक पहरेदारी) पर सवाल उठने के बाद मऊ के एसपी इलामारन जी ने मंजू सिंह को तत्काल प्रभाव से महिला थाना प्रभारी के पद से हटा दिया है। उन्हें पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है। मंजू सिंह के स्थान पर अब कल्पना मिश्रा को महिला थाने की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अधिकारियों का रुख

एडिशनल एसपी अनूप कुमार ने स्पष्ट किया कि भाई-बहन या कपल का किसी सार्वजनिक स्थान पर घूमना कोई अपराध नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम नहीं करना चाहिए और इस मामले में दोषी अधिकारी को चेतावनी जारी की गई है। 

Tags:    

Similar News