सवा सौ साल पहले शरत चंद्र की लिखी 'परिणीता' और 20 साल बाद रेखा कर रही है सिनेमाघरों में वापसी! जानें किस तरह से

Update: 2025-08-12 12:01 GMT



मुंबई। परिणीता' की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पीवीआर आईनॉक्स इसे फिर से रिलीज करेगा। शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के 1914 के बंगाली उपन्यास पर आधारित यह रोमांटिक ड्रामा विद्या बालन के करियर के 20 साल और विनोद चोपड़ा फिल्म्स के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सिनेमाघरों में वापसी कर रहा है। इन्हीं में से एक गाना है 'कैसी पहेली', जिसमें वेटरन एक्ट्रेस रेखा ने परफॉर्म किया था। एक्ट्रेस ने कहा कि यह गाना उनके लिए एक एहसास था। गाने में रेखा रेट्रो आउटफिट में नजर आई हैं।


'कैसी पहेली' गाने को लेकर उन्होंने कहा, "मेरे लिए 'कैसी पहेली' सिर्फ एक गाना नहीं था, बल्कि एक एहसास, एक माहौल और जिंदगी का अहम पल था। इसमें एक ऐसी महिला की झलक है जो अपनी जिंदगी की कहानी खुद तय करती है, जो खुदमुख्तार है। गाने का माहौल और अंदाज काफी रहस्यमयी और दिलचस्प था।"


रेखा ने आगे कहा कि, "20 साल पहले भी ये गाना सबसे अलग था। इसकी धुन बहुत खास थी, और इसके बोल उस समय के दूसरे गानों से बिलकुल अलग थे। जब मैं उस सेट पर गई, तो मैं खुद को एक जैज सिंगर की तरह महसूस कर रही थी। आज भी जब मैं ये गाना सुनती हूं, तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। ये उन पहेलियों में से एक है, जिन्हें समझने की जरूरत नहीं, बल्कि महसूस करने की जरूरत है।"


भले ही 'परिणीता' में सिर्फ एक गाने के लिए नजर आई थी, लेकिन उनकी मौजूदगी इतनी जबरदस्त है कि पूरी फिल्म में आज भी गूंज सुनाई देती है। यह एक ऐसा स्थायी प्रभाव जो सिर्फ उनके जैसी वाली अदाकारा ही पैदा कर सकती है।


जानकारी के मुताबिक हाल ही में पीवीआर आईनॉक्स ने घोषणा की कि 'परिणीता' को 29 अगस्त को देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा। 'परिणीता' मशहूर लेखक शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के 1914 में लिखे गए बंगाली उपन्यास पर आधारित है। विद्या बालन ने इसी फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी 

Tags:    

Similar News