शशि थरूर ने कहा- नहीं बोलूंगा SORRY... केरल लिटरेचर फेस्टिवल में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा

Update: 2026-01-24 08:04 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आज केरल लिटरेचर फेस्टिवल (KLF) के दौरान स्पष्ट किया कि उन्होंने संसद में कभी भी पार्टी की आधिकारिक लाइन का उल्लंघन नहीं किया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अपने रुख को लेकर उन्होंने कहा कि वह इस मामले में अपने स्टैंड पर कायम हैं और इसके लिए माफी नहीं मांगेंगे।

राष्ट्रीय हित सर्वोपरि

थरूर ने कहा कि जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा और दुनिया में भारत के स्थान की हो, तो राष्ट्र पहले आता है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के शब्दों को दोहराते हुए कहा, "यदि भारत ही नहीं रहेगा तो कौन जीवित रहेगा?"। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को एक सफल सैन्य और कूटनीतिक कदम बताया। थरूर ने जोर देकर कहा कि इस मुद्दे पर उनकी राय पूरी तरह से स्पष्ट है और वह इसके लिए किसी से क्षमा नहीं मांगेंगे।

पार्टी से था मतभेद ?

जुलाई 2025 में थरूर ने लोकसभा में इस मुद्दे पर बोलने से इनकार कर दिया था क्योंकि पार्टी चाहती थी कि वह सरकार की आलोचना करें, जबकि थरूर ने सार्वजनिक रूप से इस ऑपरेशन का समर्थन किया था। उन्होंने स्वीकार किया कि सिद्धांत के स्तर पर उनकी केवल एक ही सार्वजनिक असहमति 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर रही है।

Tags:    

Similar News