श्रेयस अय्यर को सिडनी के अस्पताल में रहना होगा कम से कम एक सप्ताह! पसलियों में चोट के कारण आईसीयू में हैं भर्ती
बैकवर्ड प्वॉइंट पर श्रेयस अय्यर थे वो तेजी से दौड़े और सफलतापूर्वक कैच पकड़ा लिया, इसी बीच जमीन पर वो गिर पड़े और उनकी बाईं पसलियों पर जोरदार झटका लगा।;
नई दिल्ली। भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को सिडनी के अस्पताल में भर्ती किया गया है। अभी फिलहाल वो आईसीयू में हैं। श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय गंभीर चोट लगी थी। सूत्रों के अनुसार, श्रेयस को आंतरिक रक्तस्त्राव हो रहा है। दरअसल, श्रेयस अय्यर सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच लेते समय चोटिल हो गए थे।
श्रेयस को बाईं पसलियों में लगी चोट
श्रेयस को बाईं पसलियों में चोट लग गई थी। इस वजह से कम से कम तीन हफ्ते तक वो मैदान से बाहर रह सकते हैं। लेकिन जिस तरह से उनकी हालत मैदान पर वापसी में देरी भी हो सकती है।
अस्पताल से फिलहाल नहीं मिलेगी छुट्टी
दरअसल यह घटना तब हुई जब ऑस्ट्रेलियाई पारी के खेल दौरान कैरी ने हर्षित राणा की गेंद पर ऊंचा शॉट खेला था। बैकवर्ड प्वॉइंट पर श्रेयस अय्यर थे वो तेजी से दौड़े और सफलतापूर्वक कैच पकड़ा लिया, इसी बीच जमीन पर वो गिर पड़े और उनकी बाईं पसलियों पर जोरदार झटका लगा। श्रेयस अय्यर को अभी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के अस्पताल में एक सप्ताह तक रहना पड़ सकता है।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम श्रेयस को लेकर तत्पर है
जानकारी के मुताबिक, श्रेयस पिछले कुछ दिनों से आईसीयू में भर्ती हैं। रिपोर्ट आने के बाद आंतरिक रक्तस्राव का पता चला है। उनके स्वास्थ्य में उन्हें लगभग सात दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा, क्योंकि रक्तस्राव के कारण संक्रमण को फैलने का खतरा है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने श्रेयस को लेकर तत्परता दिखाई है।