श्रुति हासन ने कहा-सबको छोड़कर एक नई जिंदगी शुरू करूं... फेंस ने दिया अभी अभिनेत्री को यह सलाह, जानें कब रिलीज होगी कुली

Update: 2025-08-10 09:37 GMT

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन अपने आने वाली फिल्म कुली को लेकर छाई हुई हैं। साथ ही श्रुति के फेंस भी उनके इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभिनेत्री फिलहाल अपने फिल्म के अलावा सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी है। 


दरअसल, अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि कई बार मन होता है कि सबको छोड़कर एक नई जिंदगी शुरू करूं। लेकिन फिर मन में आवाज उठती है, खुद पर भरोसा रखो और डटे रहो।


बता दें कि इस पोस्ट को एक वीडियो के साथ श्रुति हासन ने शेयर किया है। जिसमें वह फाइट सीन्स कर रही हैं। श्रुति के फैन पेज ने पहले यह वीडियो साझा किया था,जिसे श्रुति ने भी पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर यूजर्स ने, श्रुति के फैंस ने भी रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस को जिंदगी से जुड़ी जरूरी सलाह दी है। 


हालांकि यूजर्स ने श्रुति हासन की पोस्ट पर ही कमेंट करके उन्हें जिंदगी से जुड़ी जरूरी सलाह दी है जबकि एक यूजर ने लिखा कि आपके मन में उठ रहे दर्द का अहसास हमें भी है। लेकिन उस आवाज पर भरोसा करें, जो आपको जिंदगी में डटे रहने के लिए कहती है। यही प्यार है। 


वहीं ऐक्ट्रस के चाहने वाले ने आगे लिखा कि इससे ही आप हीलिंग की तरफ आगे बढ़ेंगी। आप जितना दिख रही हैं, उससे कहीं ज्यादा मजबूत हैं। आपकी खूबसूरत, जिंदगी की कहानी के कई चैप्टर अभी लिखे जाने बाकी हैं। इसलिए इंतजार ना करें। आज ही आगे बढ़ने का एक कदम उठाएं। 


बता दें कि अभिनेत्री रजनीकांत की फिल्म कूली में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में श्रुति हासन का रोल भी काफी अहम है। वहीं ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी। इसके अलावा श्रुति हासन फिल्म सालार 2 में साउथ एक्टर प्रभास के साथ भी नजर आएंगी। 

Tags:    

Similar News