अपनी आंखों को पोछ रहे थे शुभमन! क्या लॉर्ड्स की हार के बाद रोने लगे थे शुभमन गिल? देखें वीडियो
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में काफी खराब बल्लेबाजी की और पूरी टीम 170 रनों पर सिमट गई।;
नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया था। अपनी शानदार और तूफानी बल्लेबाजी से उन्होंने बता दिया कि आखिर उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी क्यों सौंपी गई है। जिसके बाद उसी उत्साह के साथ लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड को फिर से मात देने के इरादे से उतरे थे। इसमें उनकी टीम लगभग सफल भी हो गई थी, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से नजदीकी मुकाबले में मेजबान टीम ने शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में फिर बढ़ बना ली। टीम महज 22 रनों से हार गई। इस हार से ड्रेसिंग रूम में बैठे शुभमन गिल काफी निराश नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हार के बाद शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो ड्रेसिंग रूम में काफी निराश दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि ड्रेसिंग रूम में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर किसी से बात कर रहे हैं और उनके पीछे बैठे कप्तान शुभमन गिल अपने एक हाथ से चेहरा छुपाए हुए हैं। वो बार-बार अपने हाथ से अपने आंखों को पोछ रहे थे। इस दौरान उनके चेहरे पर हार की निराशा साफ झलक रही थी। भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते यह मैच हाथ से फिसल गया।
लॉर्ड्स में नहीं चला गिल का बल्ला
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी भी इसी स्कोर पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को केवल 192 रन पर समेट दिया था। लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में काफी खराब बल्लेबाजी की और पूरी टीम 170 रनों पर सिमट गई। कप्तान शुभमन गिल इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रही। हालांकि रवींद्र जडेजा अंत तक संघर्ष करते रहे और नाबाद 61 रन बनाए। मगर इंग्लैंड ने ये मुकाबला 22 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली।