सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? राज्यसभा में केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं जया बच्चन

जया ने कहा क्या आपने उन परिवारों से माफी मांगी? ये हमारी ड्यूटी है। आपको सॉरी बोलना चाहिए। सरकार को उन परिवारों से माफी मांगनी चाहिए।;

Update: 2025-07-30 11:55 GMT

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल और जवाबों का सिलसिला जारी है। समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई सवाल किए। जया बच्चन ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद खत्म करने का वादा किया था क्या हुआ? उन्होंने आगे कहा कि जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों?

क्या बोलीं जया बच्चन

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने बड़ा बयान देते हुए कहा, 'सर एक तो मैं आप लोगों को बधाई दूंगी कि आपने ऐसे लेखकों को रखा हुआ है जो बड़े-बड़े नाम देते हैं। ये नाम सिंदूर दिया क्यों? सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का। जो मारे गए जिनकी पत्नियां रह गई। प्लीज। आप बोलिए।'

'आपने लोगों का विश्वास तोड़ा, कभी माफ नहीं करेंगे'

जया बच्चन ने आगे कहा, 'जो यात्री गए थे वो किस लिए गए थे? 370 हटाने के बाद छाती ठोक के मैंने देखा है राज्यसभा में कहा गया आतंकवाद खत्म हो जाएगा। हम वादा करते हैं। क्या हुआ? ये यात्री उसी भरोसे गए थे। आपने प्रॉमिस किया था। हम जा रहे हैं कश्मीर। हमारे लिए तो जन्नत है। मिला क्या उन लोगों को? जन्नत से सर आपने जिन लोगों को वादा किया था उनका विश्वास तोड़ा है। आप 25 जानें नहीं बचा पाए। वो परिवार के लोग आपको कभी माफ नहीं करेंगे।'

क्या हम उन 26 लोगों की जान बचा पाए?

जया ने आगे कहा कि क्या आपने उन परिवारों से माफी मांगी? ये हमारी ड्यूटी है। आपको सॉरी बोलना चाहिए। सरकार को उन परिवारों से माफी मांगनी चाहिए। रक्षा मंत्री उस दिन (सोमवार को) बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे। हमने तोप खरीदा, गोला बारूद खरीदे, ये खरीदा, वो खरीदा, हम क्या करें उसका। क्या हम उन 26 लोगों की जान बचा पाए? गोला बारूद से कुछ नहीं होगा, इंसानियत होनी चाहिए। सपा सांसद ने कहा कि मैं आप सबसे यही अपील करना चाहूंगी कि प्लीज विनम्र बनें। आप सब को लोगों ने जिन आशा और विश्वास के साथ यहां भेजा है, उसकी फिक्र करें। जो आपको यह पोजिशन दिया है, उसकी रक्षा करें।

Tags:    

Similar News