Sitaare Zameen Par Released Date: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का फर्स्ट लुक रिलीज, जानें कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने आज ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है।;
मुंबई। आमिर खान की आगामी फिल्म 'सितारे जमीन पर' काफी दिनों से चर्चा में थी। ऐसे में अब इस मूवी का फर्स्ट लुक सामने आया है। साथ ही साथ फिल्म की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है। जिसकी जानकारी खुद आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
पहला पोस्टर रिलीज
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने आज ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें आमिर खान की शानदार तस्वीर के साथ फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है। इस पोस्टर में आमिर की टी-शर्ट पर एक बास्केट बॉल और हूप की तस्वीर भी बनी है। इस पोस्टर पर लिखा है 'सितारे जमीन पर'... सबका अपना अपना नॉर्मल.... इसके साथ ही आमिर की एक और तस्वीर भी दिखाई दे रही है, जिसमें वह एक स्टूल पर बैठे हैं और उनका एक हाथ बास्केट बॉल के सहारे सिर पर रखा है। आमिर के आस-पास कई लोग नजर आ रहे हैं और विक्ट्री का साइन बनाए हुए हैं। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'प्यार, हंसी और खुशी का जश्न मनाती एक फिल्म। 20 जून को केवल सिनेमाघरों में।'
कब होगी मूवी रिलीज
बता दें कि 2007 की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है 'सितारे जमीन पर'। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्टर में आमिर खान के साथ 10 नए चेहरे भी नजर आए। इन 10 एक्टर्स में अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। फिल्म का पहला पोस्टर देखने के बाद से ही फैंस फिल्म को लेकर उत्साहित हो गए है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।