सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का शुभारंभ: PM मोदी ने कहा- यह उत्सव सिद्धांतों से समझौता न करने वालों का है

पीएम ने कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का यह अवसर भारत माता के उन असंख्य सपूतों को स्मरण करने का पर्व है, जिन्होंने कभी अपने सिद्धांतों और मूल्यों से समझौता नहीं किया।;

Update: 2026-01-08 06:32 GMT

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी गुरुवार से शुरू हो रहे 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' के अवसर पर भारत की सांस्कृतिक अटूटता और संघर्ष की गाथा को याद करते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि अटूट आस्था के एक हजार वर्ष का यह अवसर हमें राष्ट्र की एकता के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा देता है। पीएम मोदी ने आज यानी गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का आज से शुभारंभ हो रहा है। पीएम मोदी ने 31 अक्टूबर 2001 को सोमनाथ में आयोजित हुए एक कार्यक्रम की कुछ झलकियां भी शेयर कीं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा

पीएम ने लिखा कि एक हजार साल पहले जनवरी 1026 में सोमनाथ मंदिर ने अपने इतिहास का पहला आक्रमण झेला था। साल 1026 का आक्रमण और उसके बाद हुए अनेक हमले भी हमारी शाश्वत आस्था को डिगा नहीं सके, बल्कि इनसे भारत की सांस्कृतिक एकता की भावना और सशक्त हुई और सोमनाथ का बार-बार पुनरोद्धार होता रहा।

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का शुभारंभ

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का ये अवसर भारत माता के उन असंख्य सपूतों को स्मरण करने का पर्व है, जिन्होंने कभी अपने सिद्धांतों और मूल्यों से समझौता नहीं किया। समय कितना ही कठिन और भयावह क्यों ना रहा हो, उनका संकल्प हमेशा अडिग रहा है।



Tags:    

Similar News