सोनू सूद ED ऑफिस पहुंचे, अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में एक दिन पहले युवराज सिंह से हुई थी पूछताछ
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet को मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने समन जारी किया था। वहीं सानू सूद ईडी कार्यालय पहुंच चुके हैं। हालांकि इससे पहले पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह से पहले ही कई घंटों तक पूछताछ हो चुकी है।
5000 करोड़ के हवाला रैकेट से भी जुड़ा
इस मामले में कई बॉलीवुड और क्रिकेट सितारों से ईडी पूछताछ कर रही है, जिसमें शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना भी शामिल हैं जबकि बालॉवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को भी पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है। ये मामला 5000 करोड़ के हवाला रैकेट से भी जुड़ा है। इस मामले में कई बड़ी हस्तियों का नाम आया है।