Spice Jet Airlines: बाल-बाल बची 75 लोगों की जान! फ्लाइट का गिरा पहिया, मुंबई एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

जब कांडला एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने हवा में कुछ नीचे गिरते हुए देखा, उससे पहले ही विमान उड़ान भर चुका था।;

By :  Aryan
Update: 2025-09-12 13:09 GMT

मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर आज अचानक से हड़कंप सा मच गया। ऐसा तब हुआ जब स्पाइसजेट एयरलाइन के बॉम्बार्डियर Q400 एयरक्राफ्ट में उड़ान भरने के वक्त तकनीकी खराबी आई। इस वजह से उड़ान भरने के दौरान विमान का एक पहिया टूटकर नीचे गिर पड़ा। बता दें, स्पाइसजेट एयरलाइन का यह विमान गुजरात के कांडला एयरपोर्ट से 75 यात्रियों को लेकर अपने क्रू सदस्यों सहित मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जा रहा था।

छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घोषित की गई अपातकालीन

विमान में गुजरात के कांडला एयरपोर्ट से उड़ान भरने के वक्त यह घटना घटी, लेकिन फिर भी विमान ने यात्रा नहीं रोकी। मुंबई में विमान की लैंडिंग सुरक्षित रूप से हुई। लेकिन, इस घटना की सूचना मिलने पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अपातकालीन घोषणा कर दी गई।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी ने दी जानकारी

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी ने जानकारी देते हुए ये कहा कि जब कांडला एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने हवा में कुछ नीचे गिरते हुए देखा, उससे पहले ही विमान उड़ान भर चुका था। इसके बाद उन्होंने तुरंत विमान के पायलट को सूचना दी और विमान से जो वस्तु गिरी थी उसको लाने के लिए एटीसी जीप को भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि जब एटीसी जीप रनवे पर पहुंची तब वहां देखा कि विमान का बाहरी पहिया और उसके धातु का रिंग्स गिरा हुआ था।


Tags:    

Similar News